Tuesday, October 8, 2019

पनघट पहुंचा तो वो
देख अक्स गया सहम
सदियों की कल्पना
हुई लम्हों में ख़तम

सारे बादल छंटे
टूटे सारे भरम
झूठे निकले सभी
दिल के जो थे सनम

क्या शहर ओ  सल्तनत
क्या शमशीर ओ अलम
डूबे अश्कों में या
हुए  गिर के भसम

बचा बस इश्क़ है
बचा कुछ तो कम से कम
देगा सेहरा में फिर
नए गुलशन को जनम

 © 2019 Akshay Bhawani Singh. All Rights Reserved






न मेला था
न घर था, न मैखाना था
क्या सोच बैठे इसे यूँ ही
ये जहां तो एक वीराना था

वो बातें सुबह ए नौ की
हुस्न ओ इश्क की बातें
थीं महज़ बातें
के दिल तो बहलाना था

क्या सोच के टूटी
मौज चट्टानों पे
थक हार के उसे
वापस ही आना था

गिरते हुए पत्ते को
आवारा क्यों कहें
किसी दिल में कभी
इसका भी ठिकाना था

आंधी में दिया लेके
चले थे कभी
हँसता रहा हम पे
ज़माना था

 है बचा क्या
कहने को ऐ दिल
बुझ गयी थी शमा
जल गया परवाना था


© 2019 Akshay Bhawani Singh. All Rights Reserved